-
Advertisement
मंडी में एक के बाद एक दो धमाके, घरों से बाहर निकल भागे लोग
मंडी। आज दोपहर बाद मंडी (Mandi) जिला की धरती दो जोरदार धमाकों की आवाज से कांप उठी। धमाके इतने जोरदार थे कि लोगों के घर हिल उठे। ऐसा होता देख लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और यह पता लगाने में जुट गए कि आखिर ये हुआ क्या। अधिकतर लोगों ने पहले धमाके (Blast) को भूकंप माना और सोशल मीडिया पर भूकंप से संबंधित पोस्ट भी शेयर कर दी। इसके काफी देर बाद जब दूसरा धमाका हुआ तो लोग फिर से सकते में आ गए। अचानक सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाकों को लेकर पोस्टें शेयर की जाने लगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः धमाकों से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, ये हो सकती है वजह
सभी अपनी-अपनी तरफ से तरह-तरह के क्यास लगाने लग गए, क्योंकि यह धमाके सिर्फ मंडी जिला के स्थान विशेष में ही नहीं, बल्कि पूरे जिला में सुनाई और महसूस किए गए। जब इसके बारे में प्रशासन से जानकारी चाही तो प्रशासन ने इस पर पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की, क्योंकि प्रशासन के पास भी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं थी और न तो जिला में किसी ब्लास्ट होने की पूर्व सूचना थी और न ही भूकंप (Earthquake) आदि अन्य प्रकार की आपदा को लेकर कोई अपडेट आया था।
सोनिक बूम माना जा रहा है धमाकों का कारण
एसपी (SP) मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला भर से धमाकों को लेकर पुलिस (Police) के पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अपना पुराना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि जब वे कुल्लू जिला में तैनात थी तो उस वक्त भी मनाली (Manali) में आधी रात को ऐसे धमाके सुनाई दिए थे। बाद में पता करने पर मालूम हुआ कि ये सोनिक बूम था। उन्होंने बताया कि अभी तक सिर्फ यही अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि अभी तक इस संदर्भ में कोई भी स्पष्ट जानकारी मिल पाई है। यदि कोई जानकारी मिलती है तो उसे मीडिया के साथ जरूर सांझा किया जाएगा।