-
Advertisement
मंडी पुलिस ने 578 ग्राम चरस सहित एक युवक और युवती को किया गिरफ्तार
मंडी। जिला पुलिस के द्वारा नशे के काले कारोबार के खिलाफ लगातार विशेष अभियान जारी है। इसके तहत सफलता प्राप्त करते हुए मंडी जिला पुलिस (Mandi District Police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने नेपाली मूल के एक युवक और युवती से 578 ग्राम चरस बरामद (578 grams of charas)की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPSAct) की धारा 20 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आगामी प्रक्रिया के लिए दोनों आरोपियों को पुलिस थाना बीएसएल को सौंप दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit) की टीम ने सुंदरनगर के नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित कंट्रोल गेट के समीप बुधवार सुबह नाका लगाया था। इस दौरान वोल्वो बस की चेकिंग के दौरान एक युवक और युवती से 578 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें:टोइंग वैन के जरिए गाड़ी में ले जा रहे थे दो युवक चरस, दबोचे
वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की शिनाख्त हरि कुमार पुत्र लाल बहादुर और माया पुत्री लाल बहादुर निवासी कृष्णा वार्ड 7 शीश माटी कुल्लू मूल निवासी नेपाल के रहने वाले के रूप में हुई है। पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस ने एक युवक और युवती से 578 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।