-
Advertisement
पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्राली भगाने वाला था ड्राइवर, गाड़ियां लगाकर पकड़ा, तलाशी ली तो उड़े होश
मंडी। शराब और खनन माफिया के बाद अब प्रदेश में वन काटू माफिया सक्रिय हो गया है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National Park) के नैहरणी क्षेत्र में वन रक्षकों ने पुलिस (Police) टीम के साथ मिलकर अवैध रूप से काटकर ले जाए जा रहे देवदार के 40 स्लीपर पकड़े हैं। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को रात 12 बजे अंजाम दिया। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग (Forest Department) के वन रक्षक शमशेर सिंह की बीट में स्थित नैहरणी नामक स्थल में पेड़ कटान की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन रक्षक शमशेर, विनय कुमार और वीरेंद्र मौके के लिए रवाना हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस (Police) टीम को भी दी। रात लगभग 11 बजे टीम ने नैहरणी में नाका लगा दिया। रात के करीब 12 बजे के आसपास एक ट्रैक्टर (Tractor), जिस पर देवदार के स्लीपर लगे थे, आता हुआ दिखाई दिया। ट्रैक्टर चालक को आगे पुलिस की गाड़ियां होने ही भनक लगने पर उसने ट्रैक्टर भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस व वन विभाग की टीम ने सड़क के बीच में ही गाड़ियां लगा दी। इस कारण वह भाग नहीं पाया। मौके पर ही एक आरोपित को पकड़ा गया। जब उससे लकड़ी के कागजात मांगे तो वह उनको नहीं दिखा पाया।
यह भी पढ़ें- इस कांग्रेस नेता ने अनुराग ठाकुर पर किया पलटवार, बोले- पिता ने किससे सीखा था हारना?
इस पर पुलिस ने जब ट्रैक्टर पर रखे स्लीपर की जांच की तो वह 40 के करीब स्लीपर पाए गए। वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर व लकड़ी को रोपा स्थित अपने स्टोर में रखकर सील कर दिया है। वहीं, आरोपित को पुलिस टीम ने गिरफ्तार (Arrest) का आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के वन मंडलाधिकारी निशांत मंढोत्रा ने कहा कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से ले जाए जा रहे 40 देवदार के स्लीपर के साथ पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लकड़ी कहां से लाई गई इसका पता लगाया जा रहा है।