-
Advertisement
मंडी के राहुल ने पास की पीएमआरएफ की परीक्षा, पीएचडी के लिए हर माह मिलेंगे 70 हजार
मंडी। शहर के नेला वॉर्ड निवासी राहुल गुप्ता ने पीएम रिसर्च फैलोशिप प्रोग्राम ( PM Research Fellowship Program) की परीक्षा को उतीर्ण करके नया मुकाम हासिल किया है। अब राहुल को इस प्रोग्राम के तहत पीएचडी ( PhD) की पढ़ाई के दौरान हर महीने 70 हजार की राशि प्राप्त होगी। यह जानकारी राहुल के पिता विजय गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि एनआईटी हमीरपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग ( Chemical Engineering) में बीटेक करने के बाद इन दिनों राहुल आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है। जनवरी में राहुल ने पीएम रिसर्च फैलोशिएनआईटी हमीरपुर प प्रोग्राम की परीक्षा के लिए आवेदन किया। 24 मार्च को इसका परिणाम आया, जिसमें राहुल का चयन हुआ है।
आईआईटी कानपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है राहुल
इस प्रोग्राम के तहत अब राहुल को प्रथम और द्वितिय वर्ष में हर महीने 70 हजार, तीसरे और चौथे वर्ष में हर महीने 75 हजार जबकि पांचवे वर्ष हर महीने 85 हजार की आर्थिक राशि प्राप्त होगी। इसके अलावा उपकरणों की खरीद के लिए दो लाख की राशि अलग से दी जाएगी। विजय गुप्ता ने बताया कि राहुल बीटेक की पढ़ाई के दौरान भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुका है। राहुल की माता प्रतिभा गुप्ता हैड टीचर हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group