-
Advertisement
मणिपुर हिंसा: लापता दो छात्रों के शव की तस्वीरें वायरल, राज्य सरकार बोली-मामला सीबीआई के हवाले
हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur) में इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है, इंटरनेट सेवा बहाल होते ही सोशल मीडिया पर जुलाई में लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि दोनों छात्रों के शव किसी जंगल में पड़े हुए हैं और दोनों छात्रों को बेरहमी से मारकर जंगल में फेंका गया है। इन तस्वीरों के वायरल होते ही राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार ने कहा है कि पूरा मामला सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है। छात्रों के अपहरण और हत्या (Murder) में शामिल अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
सर्च ऑपरेशन शुरू
तस्वीरों में दिखाई दे रहे दोनों छात्रों की पहचान 17 वर्षीय हिजाम लिंथोइंगाम्बी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है। मणिपुर सीएम ऑफिस (CM Office) ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। दोनों छात्रों के हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। छात्रों के अपहरण (Kidnap) और हत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सरकार न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Press Release from Chief Minister’s Secretariat. pic.twitter.com/Z7ds64Pas8
— CMO Manipur (@manipur_cmo) September 26, 2023
हाई कोर्ट के आदेश के बाद मणिपुर में हिंसा
बता दें कि मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। हाई कोर्ट (High Court) के आदेश के बाद मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा (Violence) में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group