-
Advertisement
कंपनियों का सरकार से सवाल, Lockdown में काम बंद, फिर कैसे दें Salary ?
नई दिल्ली। भारत भर में लॉक डाउन के कारण कई कंपनियों के काम बंद पड़े हैं। ऐसे में सरकार ने भी आदेश दिए हैं कि काम बंद होने के बाद भी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती नहीं की जाएगी। कई कंपनियों ने सरकार को पत्र लिख कर पूछा है कि अगर सारा काम ही ठप पड़ा है तो फिर कर्मचारियों को सैलरी कहां से देंगे।
यह भी पढ़ें: Covid 19: भारत को बड़ा आर्थिक झटका देगा Lockdown, होगा 100 अरब डॉलर का नुकसान!
कई कंपनियों ने आर्थिक मदद की मांग की है। इंडस्ट्री की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि लेबर मिनिस्ट्री अनएंप्लॉयमेंट बेनेफिट बढ़ाने की तैयारी में है। साथ ही इंडस्ट्री यह भी पूछ रही है कि सरकार ने सैलरी को लेकर जो निर्देश दिए हैं क्या उसके पीछे कोई कानूनी वैधता है। लॉकडाउन के कारण मजदूरों की कमी है। ऐसे में सरकार का कहना है कि कोई काम नहीं चल रहा है तो भी मजदूरों का वेतन रोका ना जाए। कुछ प्रोडक्ट कैटेगरी में लेबर की कमी होने के कारण सप्लाई भी डिस्टर्ब हो गई है। सरकार के इस निर्देश पर ज्यादातर कंपनियों का कहना है कि इस संकट में उनपर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ उनका काम बंद है दूसरी तरफ मजदूरों की सैलरी देने का बोझ भी कंपनियों पर है।