-
Advertisement
Microsoft का सर्वर ठप, दुनिया भर में बैंक, विमान सहित कई सेवाएं प्रभावित
Microsoft Server Down : दुनिया भर में शुक्रवार को कई काम काज प्रभावित हो रहे हैं जिसका सीधा कारण है माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप (Microsoft Server Down) होना। सर्वर ठप होने का सीधा असर भारत (India) में भी पड़ा है जिससे कई कंपनियों (Companies) में कामकाज ठप हो गया है। भारत में कई जगह बैंकिंग सेवाएं बंद हैं कई एयरलाइंस (Airlines) बंद पड़ी हैं। इसके अलावा और कई कंपनियां हैं जहां यह कामकाज प्रभावित हुआ है। जिसके बारे में हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर Microsoft का सर्वर ठप किन कारणों से हुआ है।
That's Hilarious 😂😂 #Microsoft pic.twitter.com/c17jHhxRQA
— Elon Musk (parody.in)🧢 (@elonmuskX090) July 19, 2024
ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर
आपको बता दें, दुनिया भर में लाखों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर (Blue Screen of Death) को महसूस कर रहे हैं। जिससे अचानक से सिस्टम बंद हो जा रहे हैं। फिर सिस्टम खुद ही चालू हो जा रहा है वहीं, माइक्रोसॉफ्ट डाउन होने से अब कई तरह के मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Customer Advisory
Our digital systems have been impacted temporarily due to the current Microsoft outage resulting in delays. We regret the inconvenience caused and request our guests to plan their travel accordingly.#AirIndia
— Air India (@airindia) July 19, 2024
दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइन पर असर
माइक्रोसॉफ्ट डाउन से दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइन पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली और मुंबई सहित कई जगहों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर अकासा, इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम प्रभावित हुआ है। जिससे फ्लाइट बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास समेत कुछ देरी से हो रहा है। इस मामले पर अब एयरलाइंस ने भी सोशल मीडिया पर गड़बड़ी की जानकारी दी है यात्रियों से सहयोग की अपील की है।उधर , गोवा एयरपोर्ट पर भी कई यात्री अब फंसे हुए हैं क्योंकि चेकइन में भी दिक्कत आ रही है।