-
Advertisement
हिमाचल: पानी के टैंक में डूबने से मासूम की गई जान, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त; कई घायल
हमीरपुर/जोगेंद्रनगर। हिमाचल में आज दो दर्दनाक हादसे (Road Accident) सामने आए हैं। पहला हादसा हमीरपुर (Hamirpur) जिला में हुआ है। यहां एक पांच वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा मंडी (Mandi) जिला के जोगिंद्रनगर में हुआ है। यहां लडभड़ोल में एक श्रद्धालुओं से भरी टैंपो ट्रैवलर पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पहला हादसा हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन से सामने आया है। बताया जा रहा है कि पांच वर्षीय मासूम अपने 3 वर्षीय छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह पानी की स्टोरेज के लिए घर के आंगन में बनाए पानी के टैंक में गिर गया। घटना का जब तक परिजनों को लगा मासूम की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांचकी जा रही है।
यह भी पढ़ें:किन्नौर में हुआ दर्दनाक हादसा, कांगड़ा के दो युवकों की गई जान, दो घायल
सिमसा माता के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर पहाड़ी से टकराई
वहीं दूसरा हादसा लडभड़ोल क्षेत्र के गोलवां में हुआ। यहां टेंपो ट्रैवलर की अचानक ब्रेक फेल हो गई और अनियंत्रित ट्रैवलर पहाड़ी से जा टकराई। हादसा मंगलवार दोपहर बाद गोलवां क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं (Devotees) से भरा एक ट्रैवलर ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ी से जा टकराया। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। सभी लोग जोगिंद्रनगर के बनोह से सिमसा माता मंदिर जा रहे थे। गोलवां पहुंचने पर अचानक गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई और चालक ने गाड़ी सामने पहाड़ी से मार दी। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। वही मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया।
घायलों की पहचान रानी देवी उम्र 36 साल पंजालतर, ओम प्रकाश उम्र 54 मनोह, जुमला देवी उम्र 55 मनोह, आयुष उम्र 8 साल, निकी देवी 47 साल मोहनघाटी, ड्राइवर संदीप गुलरिया उम्र 42 छतर के रूप में हुई है। वहीं ओमप्रकाश रानी देवी और निक्की देवी की हालत गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरो द्वारा पालमपुर रैफर कर दिया गया है। घायलों की मदद के लिए राजस्व विभाग लडभडोल के कर्मचारियों ने मौके पर घायलों की मदद की। लडभडोल पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group