-
Advertisement
छोटी सी मुलेठी में बड़े गुण, सेवन करने से भाग जाते हैं कई रोग
शरीर में रोगों के निदान के लिए प्राकृतिक चीजें (Natural things to diagnose diseases in the body) बहुत लाभदायक होती है। यदि हम ढंग से इनका सेवन करें तो कई परेशानियों से निजात (Get out of trouble) मिल सकती है। इन्हीं जड़ी-बूटियों में एक मुलठी भी है। मुलेठी का सेवन करने कई रोगों से छुटकारा मिलता है। आइए हम आज आपको बताते हैं कि मुलेठी से किन-किन रोगों से निजात मिलती है। मुलेठी में बहुत ज्यादा औषधीय गुण होते हैं। यह कई बीमारियों को दूर करती है। मगर मुलेठी की तासीर गर्म होती है। अतः इसका सेवन गर्मियों में ही करना चाहिए। क्योंकि सर्दियों में सर्दी, जुकाम, बुखार और फ्लू जैसे रोग आदमी को घेर लेते हैं। अतः इसका सेवन करने से कई फायदे होते हैं।
यह भी पढ़ें:रोजाना तुलसी की पत्तियां चबाने से दूर हो जाते हैं रोग,मिलेगा यह फायदा
मुलेठी में एंटी.वायरल और एंटी.बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो इम्यूनिटी मजबूत करने का काम करते हैं। इसका सेवन करने से सर्दी और जुकाम की परेशानी से आराम मिलता है। वहीं मुलेठी पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है। इससे कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है। वहीं इसका सेवन करने से धमनियों से प्लाक हट जाता है (Removes plaque from arteries) । वहीं मुलेठी में कैल्शियम भी होता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसके सेवन से सर्दी और जुइससे आर्थाराइटिस की बीमारी में भी फायदा मिलता है। वहीं मुलठी का काढ़ा पीने से सूखी खांसी और गले में दर्द और जलन (Dry cough and sore throat) से आराम मिलता है। इसके अतिरिक्त मुलठी का पाउडर गुनगुने पानी में मिलाकर उसमें शहद डाल लें। इसमें तुलसी के पत्ते और पुदीना मिला लें। इनको मिलाकर उबाल लें और सेवन करें। इससे काफी फायदा मिलता है। मगर जिन लोगों को बीपी, शुगर और किडनी की बीमारी है तो वे लोग मुलेठी का सेवन भूलकर भी ना करें। वहीं यूरिन में दिक्कत होने पर भी मुलेठी का सेवन नहीं करना चाहिए।