-
Advertisement
Gmail, YouTube, गूगल सर्च डाउन ने परेशान किए यूजर्स
गूगल इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए शाम साढ़े पांच बजे के करीब परेशान करने वाली खबर सामने आई। दुनियाभर में गूगल से जुड़ी काफी सर्विसेस करीब 1 घंटा ठप रहीं। लोग जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान गूगल की हैंगआउट, Android Play Store, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल मैप्स की सर्विसेस भी क्रैश हो गई थी। इस वजह से कॉरपोरेट सेक्टर काफी प्रभावित रहा और काफी लोगों का भी काम रुक गया। वेबसाइट्स को ट्रैक करने वाली DownDetector के मुताबिक दुनिया भर के यूजर्स पर इसका असर पड़ा है।
यूर्सर्ज की शिकायतें मिलने पर यू-ट्यूब टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। टीम यू-ट्यूब नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया कि हम जानते हैं कि बहुत से लोग अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं – हमारी टीम इस बारे में अवेयर है और इस पर काम कर रही है. जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे।” वहीं, इस समस्या को लेकर गूगल डैशबोर्ड ने कहा कि हम अधिकतर यूजर्स को प्रभावित करने वाले एडमिन कंसोल की समस्या से अवगत हैं। प्रभावित यूजर्स एडमिन कंसोल तक पहुंचने में असमर्थ हैं। हालांकि, गूगल की सर्विसेज अब फिर से सुचारू रूप से चल पड़ी हैं। गूगल वर्कस्पेस ने ट्वीट किया है कि उनकी सर्विसेज फिर से शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही टीम यू ट्यूब ने भी सेवाओं के दुरुस्त होने को लेकर एक और ट्वीट किया है।