-
Advertisement
Gohar: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे
संजीव कुमार, गोहर। शादियां सामाजिक आयोजन हैं, जिसमें वर और वधु पक्ष के लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है। लेकिन, लॉकडाउन और कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन इन शादियों के आयोजन पर भारी पड़ रहा है। कई लोगों ने शादियां टाल दी हैं। वहीं कुछ ने एहतियात बरतते हुए जिंदगी की नई शुरुआत करने का फैसला किया। ऐसी ही एक शादी उपमंडल गोहर (Gohar) में हुई, जहां दूल्हा और दुल्हन मास्क लगाकर फेरे लेते नजर आए। उपमंडल गोहर के प्रेम मसाला उद्योग के मालिक प्रेम सिंह ने अपनी लाडली बेटी का कन्यादान दूल्हा परिवार के सहयोग से शादी को टालने की बजाय सभी सावधानी और एहतियात बरतते हुए बारात का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: अंशकालिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सौगात, Cabinet ने लिया यह बड़ा निर्णय
अपनी लाडली बेटी ममता और किरण चौहान ने अपनी शादी के जरिए लोगों को सावधानी बरतने का एक संदेश भी दिया। दूल्हे की ओर से बारात में गिनती के आठ लोग शामिल हुए। दूल्हा.दुल्हन ने मास्क लगाकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेकर आजीवन साथ निभाने की कसमें लीं। कोरोना का खौफ इतना था कि महज आठ लोग ही शादी में शामिल होने पहुंचे और उन लोगों ने भी मास्क लगा रखे थे। जिनमें ज्यादातर दूल्हा दुल्हन के परिवार के लोग थे। दुल्हन के पिता प्रेम सिंह ने बताया कि दूल्हा किरण चौहान पुत्र चुनी लाल निवासी नेरी सुंदरनगर से केवल 8 लोग बारात में शामिल हुए। जिसमे दूल्हे के पिता, मामा, चाचा, दो दूल्हे की बहनें और दो गाड़ी चालक शामिल हुए।