-
Advertisement
49,000 रुपए में मिल रही मारुति की ये कार, शानदार हैं फीचर्स
देश में बीते कुछ वर्षों से मार्केट में सेकंड हैंड कारों की डिमांड बढ़ गई है। इसी के चलते कई कई वाहन निर्माता भी इसी व्यापार से अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। पुरानी कारों को मार्केट, वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कारें बेची जाती हैं।
यह भी पढ़ें- रूस ने इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध, 8 करोड़ यूजर्स के लिए किया एक्सेस ब्लॉक
बता दें कि यूज्ड कारों को खरीदना नई कार खरीदने से ज्यादा आसान है और इनके साथ वारंटी भी मिलती है। मारुति (Maruti) True Value से लेकर महिंद्रा फर्स्ट चॉइस तक कई कंपनियां यूज्ड कारों की अच्छी डील देती हैं। अगर आप होली पर सेकेंड हैंड मारुति सुजुकी ऑल्टो खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कार खरीदने का आसान तरीका बताएंगे।
बाइक से भी सस्ती मिल रही कार
मारुति ट्रू वेल्यू पर यूज्ड मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) उपलब्ध है। कार बहदुरगढ़ से रजिस्टर्ड है और कुल 90,000 किमी चली हुई है। सिल्वर रंग में मारुति सुजुकी ऑल्टो कार 2007 मॉडल है, जिसकी कीमत मालिक ले 49,000 रुपए लगाई है।
इसके अलावा ट्रू वैल्यू पर मारुति ऑल्टो का एसटीडी मॉडल भी उपलब्ध है, जो ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस सेकेंड हैंड कार की कीमत 85,000 रुपए मांगी जा रही है और ये कुल 85,808 किमी चली है। डार्क ग्रे रंग की ये कार 2007 मॉडल है, लेकिन सेकंड ओनर कार है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहकों को ट्रू वैल्यू पर संपर्क करना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि यूज्ड कार खरीदने से पहले और खरीदते समय ग्राहकों को अहम बातों पर ध्यान देना चाहिए। सबसे पहले कार के सभी पेपर्स की जांच खुद करें और बीते वर्षों का क्लेम भी ट्रैक कर लें। इसके अलावा कार की टेस्ट ड्राइव जरूर करके देखें। इतना ही नहीं पुरानी कार खरीदने से पहले एक मैकेनिक को भी साथ लेकर जाएं, जो कि कार के इंजन और बाकी सभी दिक्कतों की आपको साफ जानकारी दे सके।