-
Advertisement
पतलीकूहल वन क्षेत्र में भीषण आगजनी, करोड़ों की वन संपदा जलकर खाक
तुलसी बाबा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल (Patlikuhal) वन क्षेत्र में भीषण आगजनी (Fire Incident) की घटना सामने आई है। आज तड़के यहां आग लगने के कारण करोड़ों की वन संपदा (Forest Property) जलकर खाक हो गई है। आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कितनी भयंकर आग लगी है।
आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं
वहीं, जंगल में लगी आग की वजह से आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया है। जंगल में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जंगल में लगी आग की भीषण लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रहीं है। आगजनी के कारण पूरे जंगल पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं, भीषण आगजनी के कारण आसपास की हवा भी प्रभावित हुई है।