-
Advertisement

विस में गूंजा संस्थान बंद करने का मामला- जयराम बोले- राजनीतिक द्वेष से काम कर रही सरकार
Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा में आज संस्थान बंद करने का मामला गूंजा। सदन में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने संस्थान बंद करने का मामला उठाया। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)ने कहा, कि हिमाचल में अब जरूरत के मुताबिक ही संस्थान खोले जाएंगे। पिछली जयराम सरकार ने चुनाव जीतने के लिए चुनाव के 6 महीने पहले 1 हजार संस्थान खोल दिए थे, जिसके लिए ना तो बजट का प्रावधान किया गया था और ना ही पद सृजित किए गए थे। इसलिए ऐसे संस्थानों को डिनोटिफाई (Denotify)किया गया है। ऐसे संस्थानों को खोलने के लिए सरकार अब दोबारा इसका मूल्यांकन करेगी।
इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, जब से हिमाचल अस्तित्व में आया तब से अब तक ये कांग्रेस की पहली सरकार( Congress Govt) है जो राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है। राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से सैकड़ों संस्थान बंद कर दिए। बीजेपी जहां ने संस्थान खोले और कांग्रेस ने पहले उन्हें डिनोटिफाई किया। अब वहीं दोबारा संस्थान खोलने जा रहे है।
विपक्ष की ओर से नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती द्वारा सामान्य प्रशासन से संबंधित पूछा गया कि 15 जनवरी 2024 तक सरकार ने कितने नए संस्थान खोलने की अधिसूचना जारी की है? उन्होंने पूछा है कि इस अवधि में सरकार ने प्रस्तावित कौन-कौन से नए कार्यालय व संस्थान खोले हैं? इन कार्यालयों व संस्थानों को खोलने के लिए धनराशि का प्रावधान व पदों का सृजन किया गया है, इसको लेकर ब्यौरा मांगा गया था।
संजू चौधरी