-
Advertisement
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, Mayawati का ऐलान
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अब अकेले चुनावी जंग लड़ने का मन बना लिया है। अपने 65वें जन्मदिन पर मायावती ने ऐलान किया है कि वह अगले विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी। मायावती ने कहा कि आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत तय है।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर बोले- अपना मुंह बंद रखा करें भगवंत, अपने बॉस की तरह झूठ बोलने के महारथी
मायावती का मानना है कि उनको गठबंधन से नुकसान होता है। बिहार में मायावती ने छोटी पार्टियों के साथ चुनावी तालमेल किया था।
1. विदित है कि कल 15 जनवरी सन् 2021 को मेरा 65वाँ जन्मदिन है जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-ग़रीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनायें तो बेहतर।
— Mayawati (@Mayawati) January 14, 2021
इसके अलावा मायावती ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोला साथ ही केंद्र सरकार से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों (Farmers) की सभी मांगों को मानने की अपील की। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है। किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं।
वहीं, बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का बीएसपी स्वागत करती है। हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना की वैक्सीन मुफ़्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए।
मायावती ने कहा कि अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान बीजेपी सरकार यहां के आम लोगों को कोरोना टीकाकरण सुविधा मुफ़्त में नहीं देती तो इस बार यहां BSP की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी।