-
Advertisement

वेस्ट टू वंडर से नई पहल, एमसी शिमला ने जंगलों की बर्बाद लकड़ी से बनाए ये खूबसूरत बैंच
Waste to Wonder: शिमला नगर निगम ( MC Shimla)ने व्यर्थ पड़ी लकड़ी के इस्तेमाल की नई पहल शुरू की है। शहर के जंगलों में कई साल से सड़ रहे पेड़ों, टहनियों ओर तनों से नगर निगम बैठने के लिए बैच बना रहा है। इससे शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी साथ ही लोगों को बैठने के लिए स्थान मिलेगा। निगम इसे इनकम के सोर्स के रूप में तैयार करेगा । मांग के हिसाब से इन्हें तैयार किया जाएगा और बेचा जाएगा। पहले चरण में नगर निगम द्वारा 200 बेंच बनाए गए हैं जिन्हें शिमला के माल रोड और रिज (Mall Road and The Ridge)पर रखा जाएगा जहां पर पर्यटक शिमला की सुंदर वादियों को निहार सकेंगे । इसके बाद नगर निगम शहर के पार्कों में भी इन बेंच को लगाएगा। नगर निगम की ओर से इस लकड़ी को शहर के घने जंगलों से निकाला जा रहा है। और इस पर नक्काशी कर आकर्षक बनाया जा रहा है।
पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे
नगर निगम मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि हमारे जंगलों में देवदार के गिरे पेड़ों की लकड़ी पड़े-पड़े खराब हो रही है।इसलिए इस व्यर्थ लकड़ी के इस्तेमाल से नगर निगम शहर में बैठने के लिए बेंच तैयार किये गए हैं। शिमला की पहचान देवदार से बने बेंच पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इन बेंचों को पूरे शहर भर के लगाया जाएगा।इसके साथ जगंलों में लाखों करोड़ो की लकड़ी बिना इस्तेमाल के ही खराब हो रही है। ऐसे में व्यर्थ पड़ी लकड़ी के सही इस्तेमाल के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सक्खू से बात की जाएगी।
अगर सरकार की मंजूरी मिलती है तो निगम इन गिरे पेड़ों को विकास कार्य और सौन्दर्यीकरण के लिए इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि निगम ने व्यर्थ पड़ी लकड़ी के इस्तेमाल पर अपनी परिधि में काम शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनों में यह बैंच शहर में विभिन्न जगहों पर लग भी जाएंगे। यह अनूठी मुहिम स्थानीय लोगों और सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।
संजू चौधरी