-
Advertisement
#Himachal में ग्राम सभा, BDC और जिला परिषद की बैठकों को लेकर बड़ी अपडेट
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी के चलते इस माह यानी अप्रैल में ग्राम सभा (Gram Sabha), पंचायत समिति (BDC) व जिला परिषद की बैठकों का आयोजन नहीं होगा। बैठकों को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी जिला पंचायत अधिकारियों व ब्लॉक विकास अधिकारियों (BDO) को निर्देश जारी किए गए हैं। आगामी आदेशों तक ग्राम सभा, पंचायत समिति व जिला परिषद की बैठकों पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 लक्षणों वाले व्यक्ति की सूचना नहीं दी तो निजी चिकित्सा संस्थानों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि हिमाचल में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल में अभी 3,221 एक्टिव केस (Active Case) हैं। वहीं, कुल मामलों का आंकड़ा 64,014 पहुंच गया है। अब तक 1,039 लोगों की जान जा चुकी है। हिमाचल में आज भी 409 मामले आए हैं। वहीं, चार कोरोना संक्रमित की जान गई है। हर रोज मामलों का आना जारी है। साथ ही डेथ रेट में भी इजाफा हो रहा है। इसी के चलते ग्राम सभा, पंचायत समिति व जिला परिषद की बैठकों का आयोजन नहीं होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group