- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में मार्च में अब तक 3,853 कोरोना (Corona) के नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1,796 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। 40 लोगों की जान गई है। पिछले 12 दिन में हिमाचल (Himachal) में 100, 200, 300 और 400 से अधिक मामले आए हैं। पिछले 12 दिन की बात करें तो कुल 2,748 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1,145 ठीक हुए हैं। 23 की जान गई है। 16 मार्च को 119 मामले आए थे और 55 ठीक हुए थे। एक की जान गई थी। 17 मार्च को 167, 18 मार्च को 171, 19 मार्च को 182, 20 मार्च को 148, 21 मार्च को 141, 22 मार्च को 200, 23 मार्च को 157, 24 मार्च (March) को 266, 25 मार्च को 315, 26 मार्च को 351 और 27 मार्च को 416 और आज अब तक 115 मामले आए हैं। 17 मार्च से आज अब तक मार्च तक क्रमश 52, 61, 98, 67, 83, 68, 83, 65, 64, 128, 174 व 147 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। 18 मार्च को 2, 19 मार्च को 3, 20 मार्च को 1, 21 मार्च को 1, 22 मार्च को 3, 23 मार्च को 4, 24 मार्च को 2, 25 मार्च को 2, 26 मार्च को एक, 27 मार्च को तीन और आज अब तक 2 की मृत्यु हुई है। 28 फरवरी की बात करें तो हिमाचल में कुल आंकड़ा 58,645 था और 57,332 ठीक हुए थे। वहीं, 982 की जान गई थी। 28 फरवरी को 318 एक्टिव केस थे। आज अब तक कुल आंकड़ा 62,498 पहुंच गया है। अभी 2,327 एक्टिव केस हैं। अब तक 59,128 ठीक हो चुके हैं और 1,022 की जान गई है।
कांगड़ा (Kangra) में 30, बिलासपुर में 27, शिमला में 25, ऊना (Una) में 23, सिरमौर में 8 और किन्नौर में दो मामले आए हैं। कांगड़ा के 44, ऊना के 43, सोलन के 18, शिमला के 15, हमीरपुर के 11, मंडी के 9, सिरमौर के पांच व कुल्लू के दो ठीक हुए हैं। आज अब तक बिलासपुर व कांगड़ा में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा में टंग धर्मशाला के 64 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। व्यक्ति को 20 मार्च को मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) में भर्ती करवाया गया था।
हिमाचल के सभी जिलों में एक्टिव मामले हैं। ऊना जिला में सबसे अधिक 637 और लाहुल स्पीति में सबसे कम एक एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा में 415, सोलन (Solan) में 387, हमीरपुर में 210, सिरमौर में 204, बिलासपुर में 173, शिमला (Shimla) में 170, मंडी में 78, कुल्लू में 28, चंबा में 17 और किन्नौर में सात एक्टिव केस हैं। शिमला के 270, कांगड़ा के 222, मंडी के 129, कुल्लू के 85, सोलन के 73, ऊना के 53, चंबा के 52, हमीरपुर के 50, सिरमौर के 34, बिलासपुर (Bilaspur) के 26, किन्नौर के 16 और लाहुल स्पीति के 12 कोरोना संक्रमित की अब तक जान गई है।
शिमला में 10,816, मंडी में 10,438, कांगड़ा में 9,288, सोलन में 7,325, कुल्लू (Kullu) में 4,520, ऊना में 3,947, सिरमौर में 3,928, हमीरपुर में 3,364, बिलासपुर में 3,208, चंबा में 3,006, किन्नौर में 1,399 और लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में 1,259 कुल मामले हैं। शिमला के 10,372, मंडी के 10,231, कांगड़ा के 8,649, सोलन के 6,864, कुल्लू के 4,400, सिरमौर के 3,690, ऊना के 3,256, हमीरपुर के 3,103, बिलासपुर के 3,008, चंबा के 2,933, किन्नौर के 1,376 और लाहुल स्पीति के 1,246 कोरोना पॉजिटिव अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
- Advertisement -