- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुछ दिन धूप खिलने के बाद अब फिर बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) का दौर शुरू होने वाला हैं। प्रदेश में कल से अगले चार दिन तक मौसम करवट बदलेगा। प्रदेश में अगले चार दिन तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहुल-स्पीति में 22 से 25 नवंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। जबकि मैदानी जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में रविवार को मौसम साफ रहेगा। 23 नवंबर को यहां बारिश होने की संभावना है।
वहीं रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) के साथ कुल्लू व लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर शनिवार को ताजा बर्फबारी (Fresh Snowfall) हुई है। जिससे घाटी में शीत लहर दौड़ गई है। रोहतांग के साथ बारालाचा तथा कुंजम दर्रा में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। जिला मुख्यालय केलांग में रात का तापमान शून्य से नीचे पहुंचने से पानी भी जमने लगा है। इसके साथ ही घेपन पीक, सीबी रेंज की ऊंची पहाड़ियों सहित शिगरी ग्लेशियर, मकरवे, शिकरवे, मनाली पीक, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाची पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा में बर्फ के फाहे गिरने की सूचना है। शनिवार को राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री कम रहा।
- Advertisement -