-
Advertisement
हिमाचल में 10 तक सताएगा मौसम, तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल मे एक बार फिर बारिश का दौर जारी होने वाला है। मौसम विभाग ने कल यानी 5 सितंबर को भी मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने छह से आठ सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इस दौरान मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में भारी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल मानसून: शुक्रवार को झमाझम बरसे बादल, 7 तक को भारी बारिश का अलर्ट, चोटियों पर हिमपात
हिमाचल में 10 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बारिश (Heavy Rain) के अलर्ट के बीच भूस्खलन का खतरा भी जताया है। ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। प्रदेश में आज भी मौसम मिलाजुला रहा। राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। नाहन में 21.8 और ऊना में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, भुंतर में 32.8, मंडी में 32.1, बिलासपुर में 32.0, कांगड़ा में 31.7, सुंदरनगर में 31.4, हमीरपुर में 30.8, चंबा में 30.5, सोलन में 27.5, धर्मशाला में 27.0, नाहन में 26.2, मनाली में 24.4, शिमला में 23.8, कल्पा में 23.4, केलांग में 20.4 और डलहौजी में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page