-
Advertisement
हिमाचल में 12 को भारी बारिश-बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी; 4 दिन खराब रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल में 12 जनवरी को भारी बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने 9 से लेकर 13 जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) का अनुमान लगाया है। इस दौरान प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Department Shimla) के अनुसार राज्य में 11 से 13 जनवरी तक अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इस दौरान निचले व मैदानी भागों में बारिश, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 12 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। इस दौरान प्रचंड शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें-हमीरपुर की इस पंचायत की आर्थिकी बढ़ाएगा जापानी फल, कुल्लू से मंगवाए पौधे
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने प्रदेश में आज से लेकर 13 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगले पांच दिन तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम खराब रहेगा। जिसका सबसे अधिक असर 11 व 12 जनवरी को देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (Weather Department) ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। 14 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, आज भी शिमला समेत अन्य भागों में सुबह से मौसम खराब बना हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group