-
Advertisement

शिमला का मेट्रोपोल भवन अनसेफ घोषित, विधायकों को आवास ना किए जाए अलॉट
Himachal Budget Session: शिमला में विधायकों का आवासीय परिसर (Residential Complex of MLAs) ओल्ड मेट्रोपोल असुरक्षित घोषित कर दिया है। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Himachal Budget Session) के अंतिम दिन प्रशनकाल के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया से आग्रह किया कि विधायकों को मेट्रोपोल (Metropol)में आवास अलॉट ना किए जाए।दो माह के भीतर मेट्रोपोल भवन (Metropol Building) को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा।
इससे पहले बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार (BJP MLA Vipin Singh Parmar) के सवाल पर सीएम ने कहा कि नया भवन बनाने के लिए 38 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं। 100 करोड़ रुपये और भी खर्च करने पड़ेंगे तो करेंगे। इस भवन में वाहन पार्किंग (Vehicle Parking)भी अंदर ही बनाई जाएगी। मेट्रोपोल में रह रहे कर्मचारियों को अन्य जगह आवास आवंटित किए जाएंगे। उनके लिए आवास किराया 10000 से 15000 रुपये तक प्रदान करने की भी योजना बनाई है। दो माह के भीतर मेट्रोपोल भवन को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा। जाहिर है 121 वर्ष पुराने मेट्रोपोल भवन में विधायकों को आवास मुहैया करवा रखे हैं।
संजू चौधरी