-
Advertisement
Lockdown: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म; फिर गोद में उठाकर पैदल चल पड़ी
भोपाल। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। केंद्र सरकार द्वारा दो बार लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा चुका है, वहीं आज सभी प्रदेश के सीएम के साथ पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा चल रही है। इस सब के बीच मध्य प्रदेश से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में स्थित अपने गांव लौट रही गर्भवती महिला ने चिलचिलाती धूप में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के कुछ ही घंटे बाद वहां मजूद लोग यह देख अचरज में पड़ गए कि महिला प्रसव के 2 घंटे बाद ही बच्चे को लेकर पैदल चल पड़ी।
यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्रालय का एक कर्मचारी Corona Positive, श्रम शक्ति भवन सील
यह हैरान करने वाला मामला प्रदेश के बड़वानी जिले से सामने आया। बड़वानी जिले स्थित सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने बताया कि इस महिला की पहचान शकुंतला के रूप में की गई है। इस महिला की यह पांचवीं संतान है और जच्चा—बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नासिक के पास के गांव में मध्यप्रदेश के सतना से गए मजदूर लौट रहे थे, जिसमें 30 वर्षीय गर्भवती महिला शकुंतला भी अपने पति एवं चार बच्चों के साथ सतना के समीप ग्राम उचेरा के लिए निकली थी। परिहार ने बताया, ‘सफर के दौरान शकुंतला को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद साथ में ही चल रही अन्य महिलाओं ने सड़क किनारे ही साड़ियों की आड़ कर शकुंतला को प्रसव कराया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के मात्र 2 घंटे बाद ही महिला अपने पति राकेश और पांच बच्चों के साथ एक बार फिर से सफर पर निकल पड़ी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने शकुंतला, उसके पति एवं नवजात शिशु सहित पांचों बच्चों को एकलव्य छात्रावास में पहुंचाया, जहां उनके रुकने और खाने की व्यवस्था के साथ ही उन्हें उनके गांव छोड़ने के लिए बस की व्यवस्था भी कराई है।