-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/05/mika-singh.jpg)
मीका ने केआरके को लिखा-मैं अनुराग या करण जौहर नहीं, तुम्हारा डैडी हूं
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan)और कमाल खान यानि केआरके (Kamal Khan i.e. KRK) के बीच की लडाई अब नया मोड ले चुकी है। दोनों के बीच अब कुछ और स्टार्स भी कूदने लगे हैं। उन्हीं में से एक नाम सिंगर मीका सिंह का भी जुड़ गया है। मीका ने बीते दिनों सलमान खान का पक्ष लेते हुए केआरके को खूब सुनाया था,उसके बाद केआरके ने एक वीडियो शेयर किया था। मीका ने इसके बाद ताबड़तोड़ हमला बोला है।
😂😂😂😂😂 eh sirf Bollywood ch decent famous and soft lokkan nal pange lainda… par Baap nal nahi lega… please mere bete ko bolo mujhe unblock kare please 🙏🙏🙏🙏🤣🤣😂😂.. I’m not @karanjohar or @anuragkashyap72 … mai iska papa hu.. https://t.co/7Rqc2nNMz6
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 29, 2021
सोशल मीडिया हैंडल पर मीका (Mika Singh) ने पंजाबी में लिखा है, केआरके का सामना अभी तक सीधे लोगों से हुआ है। मैं अनुराग कश्यप या करण जौहर नहीं हूं,मैं तुम्हारा डैडी हूं। असल में सलमान को निशाने पर लेने के बाद केआरके ने 27 मई को एक ट्वीट का लिखा था,कल मैं एक लुक्खे सिंगर का भी रिव्यू करूंगा,जो नाक से गाना गाता है। इसी के जवाब में मीका ने लिखा है, हाहाहाहा बेटा तुम कौन हो,ये तुम्हारे पापाजी हैं। हम नाक से गाना गाकर नाक में दम करते हैं, (Love you may baby) लव यू मई बेबी।
Hahahhhaaha beta how are you? this your papa ji .. hum naak se gake nak mei dum karte hai .. aap kaha se bolte ho yar wo jaga batado.. kyonke apki awaz mei hi bohat badboo aati hai..😂😂😂😂🤭🤭🤭😎😎😎🤣🤣.. love you my baby.. https://t.co/UnU2ZLhrmL
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 28, 2021
इसी बीच,केआरके ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है अब एक चिरकुट सिंगर इस मामले में कूदकर पब्लिसिटी (Publicity) चाहता है। लेकिन मैं उसे वो दूंगा नहीं। कूद बेटा, जितना कूदना है, तुझे तो बिलकुल भाव नहीं दूंगा, क्योंकि तेरी औकात ही नहीं है।