-
Advertisement
ऐतिहासिक काठगढ़ मंदिर का ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू, निकाली भव्य शोभा यात्रा
रविन्द्र चौधरी, इंदौरा, कांगड़ा। प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ (Historical Shiva Temple Kathgarh) का तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव (district level Mahashivratri festival) आज शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा व मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैंए जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं।
यह भी पढ़े:महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए सज गई छोटी काशी और पड्डल मैदान
उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का महात्म्य किसी न किसी देवी-देवता के नाम से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों का आयोजन पीढ़ियों से करवाया जा रहा है। हमें पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेज कर रखना सभी की सामाजिक जिम्मेवारी है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने (Agriculture and Animal Husbandry Minister Chandra Kumar ) सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर का जहां सदियों पुराना इतिहास है। वहीं यहां के महाशिवरात्रि उत्सव का अपना अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि उनकी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजलए बिजली तथा अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है।
हर खेत तक पहुंचाएंगे पानी
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए उन्होंने अपने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में ज्वाली तथा इंदौरा (Indora) क्षेत्रों में सिद्धाथा तथा शाह नहर का निर्माण करवाया था। लेकिन आज भी कई क्षेत्रों में किसानों के खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए वे प्रयासरत हैं। इसके अतिरिक्त शाह नहर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जल शक्ति विभाग को आकलन तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सीएम सुक्खू कल करेंगे बैजनाथ में महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज
बैजनाथ मंदिर में पांच दिवसीय राज्यस्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शिवरात्रि महोत्व के लिए ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ मंदिर को पूरी तरह से फूलों से सजाया गया है। मंदिर में सजावट के काम को प्रशासन द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है। वहीं महाशिवरात्रि महोत्सव में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल होंगे। शनिवार सुबह पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में हेलिकाप्टर से उतरने के उपरांत सीएम सुक्खू साढ़े नौ बजे बैजनाथ पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम सुक्खू विश्रामगृह में भाग लेंगे और उसके बाद मेला मैदान में लगाई गई सरकारी विभागों की प्रदर्शनियों का निरीक्षण करेंगे और झंडा रस्म के साथ शिवरात्रि महोत्व का शुभारंभ किया जाएगा।