-
Advertisement
हिमाचल: डिपो संचालकों की चीनी कमीशन में होगी बढ़ोतरी, बीमा योजना पर भी बनी सहमती
धर्मशाला। हिमाचल में लंबे समय से चीनी के कमीशन में बढ़ोतरी (Increase Commission Sugar) की मांग कर रहे डिपो धारकों के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मंगलवार को ऐलान किया है कि हिमाचल में डिपो धारकों के चीनी के कमीशन में बढ़ोतरी की जाएगी। यही नहीं डिपो संचालकों की बीमा योजना की मांग पर भी खाद्य आपूर्ति ने हामी भर दी है। आज यानी मंगलवार को धर्मशाला में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) की अध्यक्षता में हिमाचल डिपो संचालक संघ (Himachal Depot Operators Association) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डिपो धारकों की समस्याओं पर विचान विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : त्रिलोक जम्वाल बोले, वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बीजेपी
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि एपीएल की तर्ज पर डिपो संचालकों का चीनी कमीशन बढ़ाया जाएगा। डिपो संचालकों की बीमा योजना की मांग को भी मंत्री ने स्वीकार कर लिया। हालांकि उन्होंने इसको लेकर यह जरूर कहा कि इस मांग को आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक (Board of Directors Meeting) में रखा जाएगा। बीओडी की बैठक में इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल में लंबे समय से डिपो संचालक चीनी कमीशन बढ़ाने और बीमा योजना में शामिल करने की मांग कर रहे थे। अब इनकी मांग पूरी होती दिख रही है। मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बैठक को संबोधित करते कहा कि डिपो संचालकों का अहम योगदान है। डिपो संचालक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page