-
Advertisement
सुरेश भारद्वाज का तंज: कांग्रेस के पास नहीं था कोई नेता, तभी वीरभद्र बने थे 6 बार सीएम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज तक कोई भी सरकार रिपीट नही कर पाई है। वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम बने, लेकिन फिर भी कांग्रेस कभी रिपीट नही हुई। यह बात आज शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने कही। इस दौरान कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) 6 बार सीएम इसलिए बने क्योंकि कांग्रेस के पास कोई दूसरा नेता ही नही था। उन्होंने कहा कि रिपीट ना करने की परंपरा अब खत्म होगी और 2022 में जयराम सरकार रिपीट करेगी। भारद्वाज ने कहा कि 27 दिसंबर 2017 को नई राजनीतिक व्यवस्था का आगाज हुआ। चार वर्षों में जयराम सरकार का धयेय गरीब जनता के विकास का रहा है। उन्होंने बताया की जयराम सरकार ने पहला ही निर्णय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की उम्र घटाकर 70 वर्ष किया।
यह भी पढ़ें:सुरेश भारद्वाज का तंज…पहले अपना मुखिया चुने, आंखों से पट्टी हटते ही दिखेगा विकास
वहीं चार साल पूरे होने पर 60 यूनिट बिजली फ्री कर दी है। इससे प्रदेश की गरीब जनता को लाभ होगा। गृहणी सुविधा योजना, उज्ज्वला योजना से प्रदेश धुंआ मुक्त बना। हिमाचल में हिमकेयर योजना में 5 लाख तक का इलाज फ्री का प्रावधान जयराम सरकार (JaiRam Govt) ने किया। सहारा योजना के तहत बेसहारा लोगों को सरकार ने सहारा दिया। उन्होंने प्रदेश में एम्स व अन्य स्वास्थय सुविधाओं को बीजेपी सरकार की देन बताया। प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद नया वेतनमान दिया है। 13 हजार पीटी, शिक्षकों को नियमित किया गया। आउटसोर्स कर्मचारियों को कांग्रेस के समय में ठगा गया, लेकिन जयराम सरकार इनके लिए विचार विमर्श कर नीति बनाने में लगी है ताकि आउटसोर्स कर्मियों का शोषण ना हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group