- Advertisement -
शिमला। हिमाचल बीजेपी में ज्वालामुखी प्रकरण के बाद से कुछ खलबली मची हुई है। इसी बवाल के बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को हाईकमान ने दिल्ली बुला लिया है। सीएम जयराम शनिवार को दिल्ली (Delhi) जाएंगे। शनिवार को बैठक के बाद रविवार को सीएम जयराम शिमला लौट आएंगे। यहां केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेताओं के साथ सीएम बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम का दिल्ली दौरा विधायक रमेश धवाला से हुई उनकी मुलाकात के बाद ही तय हुआ है। सूत्रों के अनुसार हिमाचल में कुछ मंत्रियों के विभाग में फेरबदल की जा सकती है या कुछ की कुर्सी भी खतरे में पड़ सकती है। खैर, ये तो सीएम के दिल्ली जाने के बाद ही साफ हो पाएगा कि माजरा क्या है।
बता दें कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हाईकमान (High command) से चर्चा के बाद ज्वालामुखी मंडल को भंग किया था। उसके बाद ही धवाला सीएम से मिले थे। वहीं, हिमाचल के कुछ मंत्रियों की परफॉर्मेंस से हाईकमान अभी भी संतुष्ट नहीं है।
ऐसे में कुछ मंत्रियों के विभाग बदलने की चर्चा है, जबकि कुछ को मंत्री पद गंवाना भी पड़ सकता है। हाल ही में एक मंत्री पर अनियमितताओं के आरोप भी लगे थे। इस बारे में भी सीएम से हाईकमान चर्चा कर सकता है। सीएम का दिल्ली दौरा तय होते ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और तीन महासचिव त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जम्वाल गुरुवार शाम जयराम ठाकुर से मिलने ओकओवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा की।
- Advertisement -