-
Advertisement
सुक्खू सरकार के मंत्रियों ने जयराम ठाकुर के दावों को झूठ का पुलिंदा बताया
शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने राज्य सरकार की मौजूदा आबकारी नीति (Excise Policy) को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के दावों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। रविवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें आंकड़ों के सही स्रोत और सही जानकारी प्राप्त करने के बाद ही बयान देने चाहिए, क्योंकि झूठ बोलना उन्हें शोभा नहीं देता। जयराम ठाकुर का यह कहना कि वर्तमान आबकारी नीति से राज्य सरकार को सिर्फ 13 प्रतिशत राजस्व में वृद्धि हुई, सरासर गलत है। ठेकों की नीलामी से राज्य सरकार के राजस्व में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
बीजेपी सरकार की शराब नीति से किसे फायदा हुआ
मंत्रियों ने कहा कि अगर जयराम सरकार शराब की दुकानों को 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ नवीनीकृत करने की नीति जारी रखती तो राज्य को सालाना लगभग 530 करोड़ रुपये का नुकसान होता। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को साफ करना चाहिए कि क्यों उन्होंने 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ शराब के ठेके देने की नीति अपनाई और इसमें क्या गोलमाल हुआ। उन्हें प्रदेश की जनता को यह भी बताना चाहिए कि पिछली सरकार में इस नीति से किन लोगों को फायदा मिला। अपने कार्यकाल में ‘डबल इंजन’ की सरकार का नारा देने वाली भाजपा ने प्रदेश को कर्ज के दलदल में क्यों धकेला।
जीएसटी संग्रह भी बढ़ा
दोनों मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने प्रदेश हित में शराब ठेकों के लिए नीलामी प्रक्रिया को मंजूरी दी है। इस प्रक्रिया के माध्यम से पिछले वित्तीय वर्ष की नीति की तुलना में नीलामी से लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा 1296 करोड़ रुपये के मुकाबले 1806 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार के इन प्रयासों से जीएसटी संग्रह (GST Collection) में भी वृद्धि हुई है। पिछले साल के मुकाबले 24 जून तक राज्य सरकार को 1065 करोड़ रुपये की जगह 1225 करोड़ रुपये मिले। राजस्व में वृद्धि से युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर भी पैदा होंगे।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू बोले- तीन पद चल रहे खाली जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, बीजेपी पर भी किया पलटवार