-
Advertisement
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी से जुड़े एनजीओ पर एक्शन, FCRA लाइसेंस सस्पेंड
गृह मंत्रालय ने कानूनों के उल्लंघन पर आज सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च थिंक टैंक (Center for Policy Research Think-Tank) का एफसीआरए लाइसेंस निलंबित (Suspended the FCRA License) कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से सीपीआर परिसर (CPR Premises)में सर्वेक्षण किए जाने के महीनों बाद (Home Ministry) गृह मंत्रालय ने सीपीआर के एफसीआरए लाइसेंस (FCRA license of CPR) को निलंबित कर दिया है। एफसीआरए कानून विदेशों से व्यक्तियों और संगठनों को वित्तीय योगदान को नियंत्रित करता है। सीपीआर पिछले साल सितंबर में इस पर आयकर सर्वेक्षण (Income Tax Survey) के बाद जांच के दायरे में था। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Congress leader Mani Shankar Aiyar) की बेटी यामिनी अय्यर (Yamini Iyer) दिल्ली स्थित थिंक टैंक की अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी हैं।
विदेश से आने वाले धन को प्राप्त नहीं कर पाएगा
विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत दिए गए लाइसेंस के निलंबन के साथ, सीपीआर विदेश (Abroad) से आने वाले किसी भी तरह के धन को प्राप्त नहीं कर पाएगा। लाइसेंस निलंबित करने के बाद जांच चल रही है और छह महीने के भीतर आगे के फैसले लिए जाएंगे। सीपीआर दिल्ली स्थित एक थिंक टैंक (Delhi-Based Think Tank) है जिसे 1973 में स्थापित किया गया था। सीपीआर वेबसाइट के मुताबिक, इसे केंद्र सरकार की ओर से गैर.लाभकारी सोसायटी के रूप में मान्यता प्राप्त है और केंद्र में योगदान कर मुक्त है। सीपीआर विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से अनुदान प्राप्त करता है।