-
Advertisement
हिमाचल: घर से लापता हुई नाबालिग, पिता ने पड़ोसी पर जताया शक
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक 14 वर्षीय नाबालिग (Minor) अचानक घर से लापता (Missing) हो गई है। मामला सदर थाना के तहत सामने आया है। मामले को लेकर पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) पुलिस के पास दर्ज करवाई है। इसके साथ ही नाबालिग के पिता ने पड़ोस के ही एक युवक पर बेटी को भगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: छोटे भाई की नाबालिग साली को भगा ले गया युवक, एफआईआर दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि सोमवार सुबह बेटी अचानक घर से लापता हो गई। काफी जगह तलाश करने के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया। पिता ने शक जाहिर करते हुए कहा कि पड़ोस का युवक भी गायब है, ऐसे में युवक मेरी बेटी को भगाकर ले गया हो। बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा है और उसके बच्चें भी हैं। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…