-
Advertisement
दिल्ली में जहरीली हवा से मामूली राहत, आज देश के ये शहर सबसे प्रदूषित
दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, लगातार पांच दिनों तक दिल्ली में हवा प्रदूषण के बाद आज थोड़ी राहत है। प्रदूषण का स्तर मंगलवार को थोड़ा कम हुआ है और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। दिल्ली में एक्यूआई लेवल (AQI Level) 394 रहा जो कि सोमवार को 421 था। लेकिन फिर भी दिल्ली प्रदूषित हवा से घिरी हुई है। लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इस जहरीली हवा से लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
टॉप 10 प्रदूषित शहर
बात की जाए देश के सबसे प्रदूषित शहरों की तो आज टॉप पर उत्तर प्रदेश (UP) का ग्रेटर नोएडा है, जहां AQI 441 (गंभीर श्रेणी) दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा का फतेहाबाद है, जहां AQI 428 के स्तर पर है। तीसरे स्थान पर राजस्थान का गंगानगर है, AQI लेवल 406 है। हरियाणा के हिसार में भी AQI लेवल 406 है। हरियाणा का जींद 398, राजस्थान का धौलपुर 393, दिल्ली 393, राजस्थान का भिवाड़ी 389, हरियाणा का सोनीपत 380 और हरियाणा का फरीदाबाद 375 भी आज टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल है।
ऑड-ईवन कार योजना लागू
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Environment Minister) गोपाल राय ने सोमवार को एयर पॉल्यूशन कम करने के लिए शहर में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन कार योजना लागू करने की घोषण की है। उन्होनें कहा है कि ‘दिल्ली में दीवाली के बाद 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी। इसमें ऑड तारीख वाले दिन वही वाहन चलेंगे जिनका आखिरी नंबर ऑड होगा और इसी तरह ईवन वाली तारीख में ईवन नंबर के वाहनों को ही सड़कों पर उतरने की इजाजत होगी।
यह भी पढ़े:हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल, कंपनियों के बिल रुके: जयराम