-
Advertisement
मणिकर्ण घाटी से लापता हुई नाबालिग का NHPC डैम में तैरता मिला शव
कुल्लू। पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के बरशैणी में एनएचपीसी के डैम में 28 मई को घर से गायब (Missing) हुई नाबालिग लड़की का शव मिला है। नाबालिग की पहचान 15 वर्षीय नीतिका उर्फ कुमकुम पुत्री दोत राम निवासी पुल गांव मणिकर्ण घाटी के रूप में हुई है। वहीं सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body)को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Kangra में खुल सकेंगे Hotel और होम स्टे- रेस्टोरेंट, ढाबों में बैठकर खा सकते हैं खाना
मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के पुल का गांव की 15 वर्षीय नीतिका उर्फ कुमकुम 28 मई को अचानक घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। इसी बीच एनएचपीसी (NHPC) के बरशैणी डैम में बुधवार को लोगों ने तैरती हुई लाश को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेस्क्यू (Rescue) कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरशैणी एनएचपीसी डैम में एक शव तैर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।