-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/08/dhawala-2.jpg)
अब इन अधिकारियों पर बरसे रमेश धवाला, बोले-तुमसे अच्छे तो बकरियां रहती हैं
ज्वालामुखी। बीजेपी विधायक रमेश धवाला इन दिनों विधानसभा (Vidhan Sabha) के मॉनसून सत्र में अपने ही मंत्री पर खबू ज्वाला बरसा रहे हैं। आज विधानसभा में तो नहीं, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारी (Employees and Officers) पर रमेश धवाला बिफर पड़े। अब बीजेपी विधायक (BJP MLA) का अधिकारी-कर्मचारियों पर बरसने का यह वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। दरअसल, सरकार की ओर से मनोनीत किए पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह था। ज्वालामुखी नगर परिषद के मनोनीत पार्षदों के लिए आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में रमेश धवाला भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें: सदन में फिर दिखी धवाला की धमक, ब्यूरोक्रेसी पर लगाये गंभीर आरोप
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/08/dhawala-3.jpg)
इसके बाद कार्यालय में अव्यवस्था का आलम देखकर रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) बिफर पड़े। रमेश धवाला के मुताबिक एक ही कमरे में ऑफिस भी था और उसी कमरे में चारपाई भी लगा कर रखी गई थी। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां तक कह दिया कि आपसे अच्छे तो भेड़ बकरियां ही रहती हैं। उनकी इस फटकार का वीडियो भी बाकायदा किसी ने रिकॉर्ड किया तो किसी ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उधर, नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा ने कहा कि जिस कार्यालय को लेकर विधायक महोदय ने कहा है दरअसल वो एक स्टोर रूम की तरह ही इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस कमरे को लेकर कहा गया वो कमरा पहले प्रधान का हुआ करता था, लेकिन वो कमरा अब शिफ्ट हो चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…