-
Advertisement
Himachal : शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भड़के रायजादा, बोले-चोर लुटेरे उठा रहे फायदा
ऊना। सदर के कांग्रेसी विधायक सतपाल रायजादा (MLA Satpal Raizada ) ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में लचर कानून व्यवस्था (law and Order) के आरोप जड़ते हुए सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। विधायक रायजादा ने इस संबंध में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर को ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और पुलिस (Police) को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था की लचकता का यह हाल है कि चोर और लुटेरे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन जिला पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वालो को पकड़ने में नाकामयाब रही है। विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र (Vidhan sabha Session) के दौरान ही जिला में कुछ ऐसी वारदातें अंजाम दी गई हैं, जिससे स्थानीय शहर वासी और आसपास के ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: जयराम बोले- Mandi सेफ सिटी प्रोजक्ट देगा महिलाओं को सुरक्षा, कानून-व्यवस्था भी होगी सुदृढ़
वहीं बीजेपी (BJP) द्वारा प्रदेश में मिशन रिपीट (Mission Repeat) को कामयाब करने के दावों को लेकर विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के सपने देखने में व्यस्त है। लेकिन बीजेपी का यह सपना कभी पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है जो किसी भी फैसले पर अडिग नहीं रह पाई है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में जितने घोटाले (Scam) किए गए हैं, वह सब जनता देख चुकी है। विधायक ने कहा कि सपना देखना सभी का अधिकार होता है, लेकिन सपने वही पूरे होते हैं जिन्हें आप मेहनत के दम पर पूरा करने की कोशिश करते हैं। हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने जनता को घोटालों के अलावा और कुछ नहीं दिया है। लिहाजा जनता आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group