-
Advertisement
सट्टा माफिया के हाथों पुलिस को बंधक बनाए जाने पर सत्ती ने सरकार को घेरा
ऊना। हिमाचल प्रदेश की सीमांत नगर परिषद संतोषगढ़ में सट्टा माफिया (Satta Mafia) से जुड़े लोगों द्वारा पुलिस कर्मचारियों को बंधक (Abduction of Police Personnel in Una ) बनाए जाने की घटना पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सुक्खू सरकार को जमकर लपेटे में लिया है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार में अब माफिया का बोलबाला होता जा रहा है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि बंधक बनाए गए पुलिस कर्मचारियों को छुड़ाने के लिए खुद एसपी को मौके पर जाना पड़ गया।
सत्ती ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि माफिया से जुड़े लोगों ने न केवल कानून-व्यवस्था को अपने कब्जे में ले लिया है, बल्कि प्रदेश की सरकार को भी माफिया राज ही चला रहा है। उन्होंने प्रदेश पुलिस के मुखिया पर निशाने साधते हुए कहा कि कुछ महीने पहले तक डीजीपी (DGP Himachal) जिले के कई क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाते दिख रहे थे। इस प्रकरण के बाद डीजीपी साहब भी गुमनामी के अंधेरे में खो चुके हैं।
यह भी पढ़े:जयराम के गंभीर आरोप: सुक्खू सरकार के मंत्रियों-विधायकों के परिजन भी राहत बांट रहे हैं