-
Advertisement
MLA सुधीर शर्मा ने लाभार्थियों को बांटे लाखों के चेक, बोले- बजट का इंतजाम करना आता है
रविंद्र चौधरी/धर्मशाला। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा (Dharamshala MLA Sudhir Sharma) ने सोमवार को चार योजनाओं के 99 लाभार्थियों (Beneficiaries) को 31 लाख रुपए से ज्यादा के चेक बांटे। धर्मशाला के लायंस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें विकास के बजट (Budget) का इंतजाम करना आता है। सुधीर शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं को जिले में खोले गए तीन कार्यालयों में पहुंचकर सामने रखें। धर्मशाला में पंचायतों से लेकर शहर तक एकसमान काम चल रहे हैं। पंचायतों को लगातार विकास कार्यों के लिए राशि दी जा रही है।
फायदा तभी, जब समय पर पैसा मिले
सुधीर शर्मा ने कहा कि योजनाओं का सही मायने में लाभ तभी होता है, जब पात्रों को समय पर राशि मिले। उन्होंने शगुन योजना के तहत 64 लाभार्थियों को 31 हजार रुपए प्रति लाभार्थी के हिसाब से 19,84000 रुपए, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 14 लाभार्थियों में 51000 प्रति लाभार्थी की दर से 714000 रुपए के चेक बांटे (Cheque Distributed)। इसके अतिरिक्त बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 21 लाभार्थियों को 410000 रुपए दिए गए।
विभाग बनाएं समन्वय
सुधीर शर्मा ने कहा कि सर्दी के मौसम में बिजली व पानी की आपूर्ति बड़ी चुनौती रहती है। साथ ही पीडब्ल्यूडी (PWD) को भी धर्मशाला हलके की सड़कों में ड्रेनेज को सही करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को समन्वय बनाना होगा।