-
Advertisement
राज्यपाल कोटे से उद्धव ठाकरे बनेंगे MLC, लेकिन 2 महीने के लिए ही टला है कुर्सी जाने का खतरा
मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी का टेंशन दूर हो सकता है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले एमएलसी (MLC) के 2 खाली सीटों में से 1 के लिए सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नाम की सिफारिश की है। राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण एमएलसी चुनाव नहीं हो सकते इसलिए संवैधानिक संकट से बचने के लिए ऐसा किया गया है। कोरोनावायरस के खतरे की वजह से राज्य में एमएलसी का चुनाव टलने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे को राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाया जा सकता है।
महाराष्ट्र कैबिनेट में इसपर फैसला लिया गया है। बता दें कि एमएलसी चुनाव टाले जाने के बाद से ही उद्धव की सीएम पद की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। हालांकि अब बादल छंटते नजर आ रहे हैं। लेकिन खास बात ये है कि इन दोनों सीटों की मियाद 9 जून को खत्म हो रही है। ऐसे में अगर उद्धव ठाकरे इन में से किसी एक जगह पर नियुक्त हो गए, तो भी जून तक ही वो विधान परिषद के सदस्य रह सकेंगे। बता दें बीते साल नवंबर 2019 में महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाले शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को आगामी मई तक विधानसभा अथवा विधानपरिषद का सदस्य होना जरूरी है। अगर राज्यपाल उद्धव को अपने कोटे से एमएलसी बनाने के लिए सहमत हो जाते हैं तो उद्धव ठाकरे अपनी कुर्सी बचाए रखने में सफल हो सकते हैं।