-
Advertisement
मंडी की सेपू बड़ियां दिल्ली ले जाने वाले Modi के सुदामा का यूं चले जाना …
बात गले से नीचे नहीं उतर रही, लेकिन सच्चाई को कोई कैसे नकारें, हम बात कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सुदामा की। वो सुदामा चला गया तो आज कई यादें पीछे छोड़ गया। मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) नहीं रहे, उनकी मौत के बाद कई सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। रामस्वरूप वही थे जिन्हें स्वयं मोदी ने 2014 में एक चुनावी जनसभा के दौरान सुदामा (Sudama) कहकर पुकारा था। मोदी ने उनके लिए मंडी लोकसभा सीट पर दोनों ही चुनाव में जनसभाएं की थीं। जब मोदी वर्ष 2019 की चुनावी जनसभा में मंडी आए तो उन्होंने मंच से कहा कि उन्हें मंडी की सेपू बड़ियां बेहद पसंद हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि रामस्वरूप हमेशा उनके लिए दिल्ली (Delhi) आते वक्त सेपू बड़ियां (Sepu Badi) लाना नहीं भूलते।
ये भी पढे़ं – मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा नहीं रहे, खुदकुशी की आशंका
रामस्वरूप जब पहली मर्तबा वर्ष 2014 में मंडी (Mandi) संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए तो पार्टी के ही लोग उनकी जीत को लेकर ज्यादा आशान्वित नहीं थे। कहा जाता है कि जब रामस्वरूप चुनाव जीत गए और दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले तो मोदी ने पूछा था कि रामस्वरूप आपने मंडी सीट कैसे जीत ली। कहते हैं, इस पर रामस्वरूप बोले थे, आपके आशीर्वाद से, ये सुनते ही मोदी ने उन्हें गले लगा लिया और पीठ थपथपाई। क्योंकि रामस्वरूप शर्मा उस वक्त के सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को हराकर संसद में पहुंचे थे। यही नहीं दूसरी मर्तबा भी रामस्वरूप शर्मा ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी आश्रय शर्मा को चार लाख के मतों के अंतर से हराकर ये जीत दर्ज करवाई थी।
ये भी पढे़ं – सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी सहित कई मंत्रियों ने जताया शोक