-
Advertisement
ये वीडियो देखकर आपको भी अपनी मां हाथो हुई अपनी पिटाई याद आ जाएगी
नई दिल्ली। मां और बच्चे का रिश्ता सबसे मजबूत होता है। बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए, वह मां के लिए बच्चा ही रहता है। मां बच्चे के बीच के प्रेम को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। इन दिन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें मां और बेटे के प्यार को जाहिर करता है और साथ ही यह भी दर्शाता है कि बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए अगर उसने अपनी मां को तंग किया तो उसे वह चप्पल मार कर सीधा करना नहीं भूली है।
View this post on Instagram
इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है वो दरअसल किसी एयरपोर्ट (Airport) का लग रहा है। जहां बेटा अपनी मां को एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए जाता है। बेटे के एक हाथ में फूलों (Flowers) का गुलदस्ता है तो वहीं दूसरे हाथ में एक बोर्ड दिखाई पड़ रहा है, जिस पर लिखा था- ‘हमने आपको याद किया।’ इसके बाद वीडियो (Video) में सामने की ओर से लड़के की मां आती हुई दिखती है। इसके बाद जो कुछ घटता है उसे देख कर आपको पक्क बचपनी की याद आ जाती है, और हंसी छूट जाती है।
यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन JCB पर बैठकर शादी में कर रहे थे एंट्री, औंधे मुंह गिरे, बन गया मजाक
बेटे के पास पहुंचते ही मां उस पर चप्पल बरसानी शुरू कर देती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो अनवर जिबावी ने साझा किया है और लिखा है- ‘माई मॉम इज बैक।’ वीडियो को अब तक 56 लाख से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं और करीब 60 हजार यूजर्स ने इस पर कमेंट किया। एक और जहां कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद हैरान है। वहीं कई यूजर्स ने इसे मां के प्यार जताने का बेस्ट तरीका बताया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो 22 नवंबर को अपलोड किया गया था। जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।