-
Advertisement
नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था बौद्ध भिक्षु, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-स्कूल में नहीं मिला एडमिशन, दबंगों ने लाठी-डंडों से कर दी प्रिंसिपल की पिटाई
जानकारी के अनुसार, 63 वर्षीय फ्रा थानाकोर्न नाम का बौद्ध भिक्षु (Monk) थाईलैंड के मुआंग लोएज जिले के एक स्थानीय बाजार में लोगों से पैसे मांगने के लिए ड्राइव कर रहा था। साधु काफी रेस ड्राइविंग कर रहा था। इसी दौरान जब पुलिस को सूचना मिली की एक गाड़ी बाजार में काफी तेजी से चल रही है तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने देखा कि सड़क पर एक पिकअप ट्रक खड़ा है। इसी बीच पुलिस ने जब गाड़ी की छानबीन की तो पता चला कि दरवाजे पर बौद्ध मंदिर का नाम छपा हुआ था। इसके बाद पुलिस बौद्ध भिक्षु को ढूंढने के लिए खोज शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने देखा कि भिक्षु नशे की हालत में कार के अंदर बैठा हुआ है। वहीं, जब पुलिस भिक्षु से पूछताछ करने लगी तो भिक्षु के पास किसी भी तरह का कोई आईडी कार्ड नहीं दिखा और वे इधर-उधर की बातें करने लगा।
हालांकि, उसने कहा कि उन्हें अपने मंदिर में तीन महीने के लिए एकांतवास पर जाना था. इसके लिए वह नींबू के साथ व्हिस्की पी रहे थे. भिक्षु ने कहा कि वह और दो और भिक्षु बाजार जाने के लिए सुबह पिकअप ट्रक में मंदिर से निकले थे, लेकिन उनका ड्राइवर एक्सीडेंट में घायल हो गया, इसलिए उन्होंने खुद पिकअप ट्रक चलाया। भिक्षु ने ये भी कहा कि कार में बैठने से पहले उन्होंने नींबू के साथ व्हिस्की के दो शॉट लिए थे। उनका मानना है कि इससे कोविड-19 को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वे नशे में थे। फिलहाल, पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।