- Advertisement -
शिमला। हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Himachal Police Recruitment Case) के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसी प्रिंटिंग प्रेस से पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था। प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी को एसआईटी (SIT) पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक प्रकरण में प्रिंटिंग प्रेस मालिक शैलेंद्र विक्रम सिंह निवासी गाजियाबाद को पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा के पेपर मार्च माह में इसी प्रिंटिंग प्रेस (Printing Press) से छपवाए गए थेए जो बाद में लीक हो गए थे। आरोपी शैलेंद्र विक्रम सिंह को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एसआईटी को आरोपी शैलेंद्र विक्रम सिंह के पास से 12 मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, 10 हार्ड डिस्क, सीसीटीवी कैमरा के 3 मैमोरी कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस से कब्जे में लिए मोबाईल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एसएफएसएल जुन्गा में जांच के लिए भेजे दिए हैं। जब्त किए गए मोबाइल फोन की सीडीआर का विश्लेषण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी सुधीर यादव जो कि शैलेंद्र विक्रम सिंह की प्रिंटिंग प्रेस में पेपर कटिंग व बाइडिंग का काम करता हैए को एसआईटी बीते 31 मई को गिरफ्तार कर चुकी है।
- Advertisement -