-
Advertisement
Himachal Vidhan Sabha का मानसून सत्र आज से, पहली बार सदन में पति-पत्नी
Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session : शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) आज से शुरु होने जा रहा है। 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र में बार 936 सवाल पूछे जाएंगे। विधानसभा सचिवालय प्रशासन (Assembly Secretariat Administration) को 640 तारांकित और 296 अतारांकित सवाल मिल चुके हैं। विधायकों ने ज्यादातर सवाल आपदा के बाद प्रभावितों के पुनर्वास, सड़क, बिजली, पानी और बंद किए गए स्कूलों से जुड़े है। इन सभी मुद्दों पर विधानसभा में अगले 10 दिन तक तपिश देखने को मिलेगी। इस बार मानसून सत्र हंगामेदार (Monsoon Session Stormy) रहेगा। विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की जहां तैयारी की है वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के तेवरों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
मानसून सत्र (Monsoon Session) का आरंभ सुबह 11 बजे होगा और पहले दिन दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक उद्गार रखे जाएंगे। सदन के पूर्व सदस्यों टेक चंद, नारायण सिंह स्वामी व दौलतराम चौधरी की स्मृतियों को साझा किया जाएगा। इसके अलावा सदन में भारी बरसात से हुए नुकसान पर भी चर्चा होगी। इस बार का मानसून सत्र में 10 सीटिंग होंगी, जो पहले कभी नहीं हुई है।
इससे पहले पहले सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) में शामिल ना हो कर विपक्ष ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। सत्र के दौरान इस बार खूब नोक झोंक देखने को मिलेगी। कर्मचारियों के मुद्दे, रोजगार,बंद किए गए स्कूलों, सरकार के फिजूलखर्ची और प्रदेश के अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष तीखे तेवर अपना सकता है। विधायक दल की बैठक में विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।
प्रदेश में राजनीतिक उथल पुथल के बीच मानसून सत्र इस बार खास रहने वाला है। सदन में पहली बार पति -पत्नी मौजूद रहेंगे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची है।
मानसून सत्र के दौरान इस बार फिर सत्ता पक्ष के पास 40 विधायक हैं जबकि विपक्ष के पास 28 विधायक होंगे, जबकि मार्च में संपन्न बजट सत्र में बीजेपी के 25 विधायक थे।
इस बार सदन के अंदर कोई भी निर्दलीय विधायक मौजूद रहीं होगा, जबकि मार्च में संपन्न बजट सत्र में निर्दलीय विधायकों की संख्या तीन थी।
दो विधायक सुधीर शर्मा व इंद्र दत्त लखनपाल मार्च में संपन्न बजट सत्र में कांग्रेस के विधायक थे अब विपक्ष में बीजेपी सदस्यों के साथ बैठेंगे।
मार्च में संपन्न बजट सत्र में सदन में एक मात्र महिला बीजेपी से रीना कश्यप थी अब मानसून सत्र में तीन महिला विधायक, कमलेश ठाकुर , अनुराधा राणा मौजूद होंगी।
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर , चैतन्य शर्मा , केएल ठाकुर मार्च में संपन्न बजट सत्र में सदन में मौजूद थे पर अब मानसून सत्र में दिखाई नहीं देंगे।
सुजानपुर से रणजीत राणा, लाहुल स्पीति से अनुराधा राणा , नालागढ़ से हरदीप बावा, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और देहरा से कमलेश ठाकुर पहली बार उपचुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं।