-
Advertisement
Delhi violence के दौरान 400 से अधिक किसान लापता, मामला कोर्ट ले जाने की तैयारी
गणतंत्र दिवस पर किसान परेड ( Farmers parade) के दौरान हुई हिंसा में किसानों के लापता ( Farmers missing) होने का मामला तूल पंकड़ने लगा है। पंजाब ( punjab) के किसान व धार्मिक संगठनों ने दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान 400 से अधिक किसानों के लापता होने का आरोप लगाया है । इस संबंध में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पंजाब से जुड़े कई किसान व धर्मिक संगठनों का आरोप है कि दिल्ली में हिंसा के दौरान 400 से अधिक युवा व बुजुर्ग किसान लापता है। अमृतसर के खालड़ा मिशन का आरोप है कि गायब हुए सभी लोग दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) की अवैध हिरासत में है। मिशन ने सोमवार को इस संबंध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी फैसला है।
यह भी पढ़ें: आज सद्भावना दिवस मना रहे किसान, दिनभर रहेंगे उपवास पर-पंजाब-हरियाणा से दिल्ली कूच
पंजाब मानाधिकार संगठन के जांच अधिकारी सरबजीत सिंह वेरका ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति को बिना किसी केस के ज्यादा समय तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता इसलिए पकड़े गए लोगों के बारे में पुलिस जानकारी दें। उनका यह भी रहना है कि इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट लेजाने की पूरी तैयारी की गई है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हाकम सिंह का कहना है कि पंजाब से 80-90 युवा 26 जनवरी को टिकरी बार्डर गए थे। हिंसा की घटना के बाद वे अपने शिविरों में नहीं लौटे हैं। उधर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप है कि दिल्ली की ट्रैक्टर रैली के दौरान लापता हुए मोगा के 11 युवक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इन सभी को नागलोई थाना के तहत गिरफ्तार किया गया है। मोगा के एक अन्य गांव के 12 किसानों की भी तलाश की जा रही है।