-
Advertisement
कोरोना : 93 हजार से ज्यादा नए मामले, 513 मौतें, पीएम कर रहे उच्च स्तरीय मीटिंग
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) पिछले साल के रिकॉर्ड भी तोड़ने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के मामलों ने बहुत तेजी पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में ही देश में कोरोना के 93 हजार से ज्यादा नए (New Corona Cases) मामले सामने आए हैं, जबकि 500 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार भी चिंतित है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोरोना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:अभिनेता अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना (Corona) की यही रफ्तार रही तो संक्रमितों का आंकड़ो एक-दो दिनो में प्रतिदिन एक लाख को पार कर जाएगा। जानकारी के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 93 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस (Corona Case) सामने आए हैं। इसके साथ ही 513 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस की बात करें तो पिछले साल, 19 सितंबर को देश में 92 हजार 574 कोरोना केस (Corona Case) दर्ज हुए थे। पिछले साल 18 सितंबर के बाद आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं। 18 सितंबर को कोविड-19 के 93 हजार 337 मामले आए थे। आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या (Corona Deaths) बढ़कर 1 लाख 64 हजार 623 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 लोग संक्रमित थे जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 1 करोड़ 16 लाख 29 हजार 289 लोग उबर चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ऊना व्यापार मंडल ने प्रशासन से की ये मांग
कोरोना की इस रफ्तार से सरकार भी परेशान है। इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान की समीक्षा पर चर्चा हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में की जा रही मीटिंग में कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी उच्च-स्तरीय बैठक के बाद कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।