-
Advertisement
Sirmaur में मां-बेटी की Corona रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, अब दोबारा Check होंगे सैंपल
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) के कोविड-19 डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर सराहां में उपचाराधीन पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की महिला व उसकी बेटी की कोरोना (Corona) रिपोर्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने तीसरी बार मां-बेटी के सैंपल बुधवार को लिए थे। देर रात आई दोनों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव (Positive) आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। याद रहे कि पांवटा साहिब की 30 वर्षीय महिला व उसकी 7 साल की बेटी 14 मई को सराहां सिविल अस्पताल में भर्ती करवाई गई थी।यह महिला 4 मई को दिल्ली (Delhi) से लौटी थीं, जिसके बाद 12 मई को प्रशासन ने इनके सैंपल सीआरआई (CRI) कसौली भेजे थे। 13 मई की देर रात को महिला व उसकी बेटी संक्रमित पाई गई थी।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Himachal में कितना बढ़ेगा बस किराया, 1 जून से चलेंगी निजी बसें या नहीं-जानिए
14 मई को पांवटा साहिब से सराहां सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया था। जहां पर इनके एक सप्ताह के बाद दोबारा से सैंपल लिए गए। उन्हें जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा गया। 21 मई को लिए गए दोनों की सैंपल रिपोर्ट 22 मई देर रात पॉजिटिव आई। अब फिर से दोनों पॉजिटिव निकले हैं। चिंता की बात है कि दो सप्ताह बाद भी महिला व उसकी बेटी में कोई सुधार नहीं हुआ है। दो हफ्ते में उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे प्रशासन की चिंता बढ़नी लाजमी है। अब एक सप्ताह के बाद दोबारा महिला व उसकी बेटी के सैंपल लिए जाएंगे। सीएमओ (CMO) डॉ. केके पराशर ने पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित महिला व उसकी सात वर्षीय बेटी की दो सप्ताह बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।