-
Advertisement
शिमलाः रामपुर में रंगड़ों के हमले से मां- बेटी की मौत, घास लेने गई थी दोनों
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में मां-बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। ननखड़ी के करंगला गांव की दोनों महिलाएं घास लेने गई थी। रंगड़ों ने पहले बेटी के ऊपर हमला किया और जब मां उसे बचाने आई तो उस पर भी रंगड़ टूट पड़े। आसपास के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने दोनों को रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- गगरेट में गिरफ्तार शिक्षक के पक्ष में स्कूल परिसर में पहुंच गए लोग
महिला की पहचान प्रीमा देवी( 60) पत्नी श्याम लाल निवासी करंगला व बबली (25) पत्नी पूर्ण चंद की के रूप में हुई है। ननखड़ी के तहसीलदार गुरमीत नेगी ने बताया कि करंगला गांव की महिला व उसकी बेटी की रंगड़ों के काटने से मौत हो गई है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। सीएमओ रामपुर पदम शर्मा ने कहा कि खनेरी अस्पताल में दोनों की मौत हुई है। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।