-
Advertisement
Una में मां-बेटे ने एक व्यक्ति की बहसबाजी के बाद कर दी पिटाई, मामला दर्ज
ऊना। उपमंडल अंब (Amb) के हंबोली गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर शुरू हुई बहसबाजी मारपीट तक पहुंच गई। इस मारपीट में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। घायल (Injured) व्यक्ति ने पुलिस में उसके ऊपर हमला करने के आरोप में मां बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट में घायल व्यक्ति को उपचार एवं मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: नारीशक्ति : Corona ने ले ली पति की जान, गांव को बचाने तीन बच्चों के साथ बाग में रह रही महिला
मिली जानकारी के मुताबिक हंबोली निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने मकान का कुछ काम करवा रहा था। इसी दौरान मीना कुमारी पत्नी केवल कृष्ण व उसके बेटे दिनेश कुमार ने इसके साथ लड़ाई.झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों का विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट (Beating) शुरू कर दी, जिसमें उसे चोटें आई हैं। पुलिस ने विनोद की शिकायत के आधार पर मीना एवं उसके पुत्र दिनेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी अंब मनोज कुमार जम्वाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।