-
Advertisement
जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद मां बोली, यह मेरा बच्चा नहीं है, क्या है किसका, जानें यहां
2016 में जन्मे जुड़वां बच्चों में एक को देखते ही मां ने कहा कि यह मेरा बच्चा (Child) नहीं है। दरसल, प्रकृति ने ऐसा चमत्कार किया कि उसे इस पर यकीन नहीं हो रहा है। कनाडा (Canada) की रहने वाली जूडिथ नवकोचा पेशे से फोटोग्राफर हैं। 2016 में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन ये बच्चे अजीबोगरीब वजह से चर्चा में आ गए। दरअसल, इनमें से एक ब्राउन था, जबकि दूसरा एल्बिनो यानी एक का रंग अपनी मां (Mother) की तरह सांवला था, जबकि दूसरी बच्ची का रंग दूध जैसा सफ़ेद था। ऐसा एल्बिनो बीमारी की वजह से था। जैसे ही मां ने इसकी तस्वीर शेयर की, ये वायरल हो गई।
यह भी पढ़ें:पांच साल का बच्चा बना पुलिस कांस्टेबल, 18 साल तक मिलेगी आधी सैलरी, फिर पूरी
मां को नहीं हो रहा थ यकीन
2016 में जूडिथ ने अपने बेटे कमसी और बेटी काची को जन्म दिया था। जब पहली बार जूडिथ (Judith) अपने बच्चों से मिली तो उसे यकीन नहीं हुआ कि काची उनकी बेटी है, लेकिन बाद में पता चला कि वो एल्बिनो से पीड़ित है। बच्चों को देखने के अपने पहले एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए जूडिथ ने बताया कि उसे ऐसा लगा था कि नर्स ने उसे गलत बच्चा थमा दिया था। वो अपने सही बच्चे को लाए जाने का इंतजार कर रही थी। उसे उम्मीद थी कि उसकी बेटी (Daughter) का रंग भी उसकी तरह सांवला होगा, लेकिन बाद में पता चला कि वही उसकी बेटी है।
मां का डर बदला प्यार में
पहले तो उसे रंग का ये अंतर समझ ही नहीं आया। बाद में पता चला कि काची को एल्बिनो था, लेकिन इसके बाद भी जूडिथ का प्यार अपनी बेटी के लिए कम नहीं हुआ। उसने काची को सीने से लगा लिया। जैसे-जैसे बच्चे बड़े हुए, जूडिथ को अपने बच्चों की चिंता होने लगी। अफ्रीका (Africa) में एल्बिनो से पीड़ित लोगों को काफी चिढ़ाया जाता है और उन्हें ठीक से ट्रीट नहीं किया जाता है। जूडिथ को डर था कि उसके बच्चे भी समाज के भेदभाव का सामना करेंगे, लेकिन कुछ समय बाद जूडिथ का ये डर खत्म हो गया। उसके बच्चों को नफरत से ज्यादा लोगों का प्यार मिला।
इंस्टाग्राम पर करती है शेयर
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर जूडिथ अपने बच्चों की तस्वीर शेयर करती रहती है। अकाउंट है, जिसके हजारों फॉलोवर्स हैं। सभी जूडिथ और उनके दोनों बच्चों को काफी सपोर्ट करते हैं। जूडिथ ने बताया कि लोग उसके जुड़वा बच्चों को देखकर हैरान हो जाते हैं। किसी को यकीन नहीं होता कि ये दोनों ट्विन्स हैं। अपने इस यूनिकनेस की वजह से उन्हें लोगों का काफी अटेंशन मिलता है] लेकिन जूडिथ के लिए वो दोनों नॉर्मल बच्चे हैंए जिनसे वो काफी प्यार करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…