-
Advertisement
अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपए की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। अमूल के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई बढ़ी हुई कीमतें 11 जुलाई यानी कल से लागू होंगी। ये बढ़ोतरी सभी प्रकार के दूध पर लागू होंगी। मदर डेयरी का टोंड दूध (Toned Milk) पहले 42 रुपए किलो मिलता था। नई दरों के लागू हो जाने के बाद अब कल से ये 44 रुपए किलो मिलेगा। इसके अलावा 55 रुपए किलो मिलने वाला फुल क्रीम दूध अब 57 रुपए किलो मिलेगा। वहीं, फुल क्रीम का आधा किलो का पैकट जो पहले 28 रुपए का मिलता था वो अब 29 रुपए में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: “कोवैक्सीन” को मिल सकती है डब्ल्यूएचओ से मंजूरी ! चीफ साइंटिस्ट ने माना इफेक्टिव
नई कीमत (New Price) लागू होने के बाद अब एक किलो डबल टोंड दूध 41 रुपए की मिलेगा। पहले इसकी कीमत 39 रुपए प्रति किलो थी। इसके अलावा डबल टोंड दूध का आधा किलो का पैकेट अब 20 की जगह 21 रुपए में मिलेगा। अगर गाय के दूध के बात की जाए तो पहले एक किलो गाय का दूध 47 रुपए का मिलता था। वहीं, पहले 24 रुपए में मिलने वाले आधा किलो गाय के दूध के पैकेट के लिए आपको 25 रुपए चुकाने होंगे। इससे पहले अमूल 1 जुलाई से अमूल ने भी 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए थे। अमूल ने बढ़ती लागत की वजह से दूध की कीमतें बढ़ाई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group